ब्रेकिंग न्यूज़ पलामू
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना के पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में आज पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि जयंती धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को तिरंगे का मुकुट, फूल के माला और शाॅल देकर एवं कई अन्य उपहारों से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मों शफीक अंसारी ने कहा कि डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भाषण कला के आचार्य थे, अपनी सौम्यता और संस्कारिता के कारण अजातशत्रु हो गए थे।
हर वर्ष कि भाँती इस वर्ष भी बेस्ट शिक्षक का चयन किया गया जिसमे इस वर्ष घुंघरू सिंह का चयन हुआ जिसे 5000 पुरस्कार राशी देकर स्कूल संस्थापक मों शफीक अंसारी ने प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया ।
शिक्षक अफजल शफीक ने कहा डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक के पद की गरिमा को बढ़ाए है आज जरूरत है समाज एवं देश के लोगो को उनके विचार व आदर्श जीवन से सिख लेने की। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्राचार्या सुनिता प्रसाद एवं मंच संचालन उप प्राचार्य प्रवीण तिवारी कर रहे थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाए।