लातेहार: छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरु पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मामला लड़की बेचने को लेकर है।
बिछे 26 अक्टूबर दिन बुधवार को चुंगरु से 5 लड़की गायब है। जिसके लेकर सभी के परिवार वालो ने छिपादोहर थाना में आवेदन भी दिया है, पर अब तक किसी का कोई पता नही चल पाया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर लापता लड़कियों के परिजनों ने बताया कि 26 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह सभी घर पर थी हम सभी खेत तरफ काम करने चले गए वापस घर आये तो देखे बेटी घर पर नही है। अभी हमलोग सोचे गांव में ही कहीं होगी पर पूरी रात घर नही आई जिसके बाद गांव में पूछ-ताछ की तो पता चला कि गांव से कुल 5 लड़की गायब है। जिसके बाद हमलोग गांव के मुखिया बालदेव परहिया के पास गए उन्होंने बोला कि ठीक है पता करते है उसके बाद थाना चलेंगे। वहीं दूसरे दिन 27 अक्टूबर को कांति देवी के बेटी फूल कुमारी 9142426048 नंबर से अपने घर के नंबर 9431300103 पर फोन की । फोन कांति देवी का बेटा मुकेश परहिया ने फोन उठाया तो बोली कि हमलोग बरवाडीह में है ।यह बोल कर फोन रख दी । जिसके बाद गायब सभी लड़कियों के परिजनों ने छिपादोहर थाना पहुंच कर पूरी मामला का जानकारी देते हुवे आवेदन देकर सभी लड़की को सुरक्षित घर लाने व दोषियों पर कार्रवाई करने का गुहार लगाई है।विशेष पड़ताल पर कुछ सुराग आयी सामने- वहीं इस संबंध में गांव के कुछ लोगों से विशेष पूछ-ताछ की गई। सूत्रों के मुताबित चुंगरु पंचायत के ही रहने वाले कलीम मियां पर आरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि 9142426048 फोन नंबर कलीम मियां है, ओर वो हमेसा बाहर रहता है। कलीम मियां कुछ दिन पहले गांव आया था पर गांव से वो मंगलवार को निकला था ।यह बोल कर की हम रायपुर जा रहे है पर सूत्रों से पता चला कि वो नई दिल्ली में है। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। वहीं लापता लड़कियों के परिजन कांति देवी पति नेमा परहिया, मनीता देवी पति सरयू परहिया, अमनी देवी पति विरोधन परहिया, संगीत मसोमात पति स्व जमेदार परहिया एवं बसंती देवी पति लक्ष्मण परहिया ने भी चुंगरु निवासी कलीम मियां पर ही आरोप लगा रहे है कि यही सभी लड़कियों को लेजाकर बेचा होगा। कौन-कौन है गायब- चुंगरु पंचायत से गायब सभी लड़की नाबालिक है गायब होने वालों में फूल कुमारी (13 वर्ष ), सीमा कुमारी (12 वर्ष), सुबनि कुमारी (17वर्ष), सोरणा कुमारी (13वर्ष) एवं मुन्नी कुमारी (15 वर्ष) का नाम शामिल है। वहीं अचानक से चुंगरु पंचायत से 5 नाबालिक लड़की का गायब होने की खबर फैलते ही आस-पास की इलाकों में हड़कंप मच गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय होकर जांच-पड़ताल कर रही है, जल्द ही इस मामला का खुलासा कर दिया जाएगा। विश्वजीत तिवारी थाना प्रभारी छिपादोहर