पलामू : पांकी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी कुशवाहा विनोद कुमार सिन्हा ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मैं पिछले 30 दिनों से पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहा हूं। घूमने पर मैंने यह देखा की पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है। इस 30 दिनों में मैं जनता की समस्याओं को समझा और उसके समाधान के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।जिनमें मुख्य रूप से जो देश के रीड़ किसान होते हैं। किसानों के लिए सस्ते खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की।ताकि किसानों को कम दाम पर बेहतर संसाधन मिल सके। पांकी क्षेत्र में खाद एवं बीज किसानों को महंगे दर लेना पड़ रहा है। खाद 400 से लेकर ₹500 के बीच मिल रहा था ।अब वही खाद मेरे प्रयास से ₹250 में उपलब्ध है। किसानों को सीधे ₹300 की बचत हो रही है। इसी तरह धान और मक्के के बीज मार्केट में 300 रुपए प्रति यूनिट मिलते थे। अब उन्हें मेरे प्रयास 178 रुपए प्रति यूनिट मिल रहा है। गेहूं का बीज जो वर्तमान में ₹42 प्रति यूनिट है। उसे मैं ₹19•96 पैसे पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया। इन कदमों से किसानों की लागत में बड़ी कटौती होगी और उन्हें अधिक लाभ प्राप्त होगा। जिससे कृषि क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मैंने पलामू उपायुक्त से मिलकर किसानों की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए प्रभावित तरीके से कदम उठाने और प्रशासनिक स्तर पर समाधान के लिए पहल की है पेयजल की चर्चा के दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में बंद पड़े जल मीनार के पंप को ठीक करवाने की पहल की। कई ऐसे जल मीनार है जो छोटे-छोटे तकनीकी खराबियों के कारण बंद पड़े हुए हैं। कई चापाकल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं। जिसे मैंने अपने निजी खर्चों से बनवाकर लोगों को सुविधा प्रदान की है। बिजली की समस्या पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बिजली की घोर समस्या है। एक माह के अंदर मैं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर 25 ने ट्रांसफार्मर लगवाए।जिससे काफी हद तक बिजली की समस्या का समाधान हुआ और लोगों को राहत मिला। धार्मिक कार्यों में भी मेरा योगदान जारी है। क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का निर्माण में मैं सहयोग किया है। मंदिरों में टाइल्स लगवाने और माइक देने का कार्य किया है, ताकि धार्मिक गतिविधियों में कोई बाधा पैदा ना हो। स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य की व्यवस्था बिल्कुल जर्जर है। 30 दिनों में सैकड़ो लोगों के इलाज में मदद की, ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा के सुविधाओं से वंचित न हो।इसीलिए क्षेत्र की बदहाली को देखते हुए मैंने अपनी ओर से तीन एंबुलेंस पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता के को समर्पित किया है। जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त रहेगी जो भी व्यक्ति एंबुलेंस का लाभ लेना चाहेगा एक मोबाइल नंबर दिया रहेगा उसे पर फोन करके मंगा सकता है।जबकि ईंधन की व्यवस्था रोगी के परिजनों को खुद करना होगा। इन्होंने सड़कों की चर्चा करते हुए कहा कि गांव की सड़क बिल्कुल तरह जर्जर है। इस बरसात के मौसम में कैसे लोग आवा जाही कर रहे हैं यह आश्चर्य की बात है।अगर देखा जाए तो जितना पांकी क्षेत्र का विकास होना चाहिए था। उसके हिसाब से विकास नही हुआ है। अगर मुझे यहां की जनता वोट देकर चुनती है तो मैं इस क्षेत्र का कायाकल्प कर दूंगा। जब इनसे पूछा गया कि वह किस दल से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि मैं किस दल से चुनाव लड़ूंगा ,लेकिन चुनाव निश्चित रूप से लडूंगा।