कोलकाता: कोकिन (मादक पदार्थ) तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमों) की राज्य सचिव पॉमेला गोस्वामी की गवाही पर मंगलवार को पुलिस ने भाजपा के एक कद्दावर नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह बंगाल से दूसरे राज्य में भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने बर्दमान के गलसी इलाके से गिरफ्तार किया। वहीं, दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित आवास से दो बेटों और नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। राकेश भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बताए जा रहे हैं। हालांकि राकेश के घर पहुंची पुलिस को इस दिन गेट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान राकेश के निजी सुरक्षा कर्मी और उनके बड़े बेटे साहेब के साथ करीब दो घंटे तक बहस भी हुई। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को राकेश के घर में प्रवेश करने की इजाजत मिली। वहीं, राकेश पुलिस से बचने के लिए कई तरह के बहाने बनाते नजर आए। खुद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट तक पहुंच गए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ और अंतत गिरफ्तार कर लिए गए।
भाजयुमों नेत्री को फंसाने के लिए गाड़ी में कोकिन रखवाने का आरोपबीते शुक्रवार को कार से 100 ग्राम कोकिन बरामद होने के बाद गिरफ्तार भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी ने पहले ही राकेश सिंह पर षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखा तो अमृत सिंह और राजेंद्र यादव नामक दो युवकों को पामेला की गाड़ी में कोकिन रखने पाया। पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही पुलिस ने राकेश के घर दबीश दी। पर वह मौका पाकर फरार होने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।