MD/CEO: धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
झारखंड/गुमला: झारखण्ड के गुमला जिले से एक घटना की तस्वीरें आई है जिसे लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर और लाइक कर रहे हैं ।दरअसल यह वाक्या शुक्रवार के अपराह्न का है ,जब गुमला जिले के चैनपुर थाना के गेट पर थाना के बगल के गली में रहने वाली दो छोटी बच्चियां चैनपुर थाना के गेट पर आकर खड़ी हो गईं। जब गेट पर मौजूद संतरी ने आने का कारण पूछा तो बच्चियों ने बताया बड़ा बाबू से मिलना है, केस करना है।
बकौल चैनपुर पुलिस बच्चियों की शिकायत के बाद चैनपुर पुलिस हर्षित हुई कि सोशल पुलिसिंग का फल साक्षात उनके समक्ष था।
कच्ची उम्र में पुलिस के प्रति बच्चों का विश्वास न टूटे इसलिए थाना प्रभारी ने उन्हें कड़ी करवाई का भरोसा दिया और बच्चियों को लेकर लड़ाई की जगह पर गए। हालांकि विरोधी गुट के बच्चे उससे पहले मौके फरार हो चुके थे।
Tags:
Breaking News Palamu