कला एवं सांस्कृति के क्षेत्र में अनवरत योगदान व सशक्त भूमिका निभाने हेतु सूर्यकांत को मिला झारखंड कला रत्न सम्मान।

झारखंड/पलामू: मेदनीनगर रियलिटी शो-सर्च टैलेंट के फाउंडर सह चीफ सेक्रेट्री सूर्यकांत को पिछले कई वर्षो से बच्चों में छिपे प्रतिभा निखारने के कार्य को देखते हुवे मंगलवार को पुलिस लाइन रोड स्थित दी अर्बन कैफेटेरिया में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में झारखंड फिल्म निर्माता संघ, रांची के महासचिव उमाशंकर झा के निर्देश पर पलामू जिला प्रभारी सह अनमोल मुस्कान फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर प्रवेश कुमार दुबे ने सम्मानित किया। श्री दुबे ने बताया कि झारखंड कला रत्न सम्मान समारोह का आयोजन पिछले हफ्ते किया गया था। लेकिन सर्च टैलेंट के चीफ सेक्रेटरी अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे जिसके लिए एक कॉन्फरेंस आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। श्री दुबे ने यह भी बताया कि राज्य के निवासी होने एवं कला और संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत योगदान, साधना, अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले झारखंड के कुल 80 कला हस्तियों के साथ पलामू के सूर्यकांत को भी सम्मानित किया गया है।

मौके पर रियलिटी शो - सर्च टैलेंट के चीफ सेक्रेटरी - सूर्यकांत कुमार ने बताया कि झारखंड की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के क्षेत्र में यह सम्मान प्राप्त हुआ है और पलामू में ऐसे समारोह का आयोजन कराना प्रशंसनीय है जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है। ऐसे ही प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम फिल्म फेस्टिवल की तरह होते रहे जिससे यहां के कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post