रांची: झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया. रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, सरायकेला, हजारीबाग समेत वैसे जिले जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां पहले से लॉकडाउन लगाने की बात उठ रही थी. जानकारी के मुताबिक ये लॉकडाउन 7 से 10 दिन तक का होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभागों के सचिव भी मौजूद रहे. सूबे में आज लॉकडाउन लगाने को लेकर मंथन किया गया.
कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए सरकार के पास लॉकडाउन लगाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा था. ये लॉकडाउन आज से ही प्रभावी रहेगा. बता दें की लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी, वहीं दुकानों को बंद रखने से लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लग सकती है. पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक के अलावा सरकार के घटक दलों की ओर से लॉकडाउन की मांग उठ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कड़े फैसले लेने के संकेत दिए थे.