जनेश्वर चौधरी के हत्यारों को अविलंब करो एवं परिजनों को 25लाख की मुआवजा राशी तथा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाय: अनुज कुमार चौधरी

पलामू : पलामू जिले के चैनपूर थाना क्षेत्र के बोकेया गांव निवासी जनेश्वर चौधरी पिता मुनारिक चौधरी उम्र42वर्ष गांव के समीप डैम मे मछली पकडऩे गए थे वहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जनेश्वर चौधरी को 30अगस्त की रात्रि मे पकड़ लिया और लाट्ठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया आरोपी दबंग है उनके स्वजातीय विधायक है जिसके कारण आरोपियों का मनोबल बढा हुआ है झारखंड निषाद विकास संघ पलामू पुलिस से मांग करती है कि अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तथा परिजनों को 25लाख मुआवजा राशि एवं बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा सुविधा मुहैया करायी जाए।


झारखंड निषाद विकास संघ
अनुज कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष पलामू झारखंड निषाद विकास संघइस मौके पर झारखंड निषाद विकास संघ के सचिव रमेश चौधरी,महासचिव नंदू चौधरी, उंटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष लालबिहारी चौधरी, रामचरित्र चौधरी संजय चौधरी उमेश चौधरी चुकंदर चौधरी राम आशीष चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post