पलामू : विकास की बात बेमानी, निगम नहीं दे पाई डस्टबीन, बिजली, पानी : दीपक


पलामू : इन चेहरों को बेनकाब होना जरूरी है, जिन्होंने जनता को छला है, ठगा है। लगातार निगम पर हमलावर दीपक तिवारी ने फिर जनता को भरमाने पर मेदिनीनगर के मेयर एवं डिप्टी मेयर की कार्यशैली का खुलासा किया है। दीपक की माने तो भाजपा के मेयर एवं डिप्टी मेयर ने ठग विद्या में अपने सिरमौर मोदी को भी पछाड़ दिया है। मेयर अरूणा शंकर द्वारा गोद लिए गए शाहपुर जलापूर्ति योजना का एक पखवारा से बंद पड़े होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए दीपक ने कहा कि अखबार में नाम छपवाने के बजाय धरातल पर काम करती तो पब्लिसिटी खुद-ब-खुद हो जाती। चैनपुर एवं सुदना के अलावा पंपूकल पहुंच गंदे पानी सप्लाई की व्यवस्था देख भड़के दीपक ने कहा कि तीन सालों में अपने स्तर से दस फीट पाइपलाइन नहीं जोड़ पाने वाली निगम किस हक से टैक्स वसूल रही है। दीपक तिवारी ने आक्रोशित लहजे में सभी पेयजलापूर्ति योजना को सूचारू रूप से चलाने का मांग की। अन्यथा जनांदोलन की चेतावनी भी दे डाली। कांग्रेसी युवा चेहरे दीपक तिवारी ने कहा कि संभ्रांत परिवार का समझ कर जनता ने जिन्हें चुना वो जले हुए मोटर को भी दो हफ्तों में नहीं बनवा पाई तो फिर गोद लेने का, शहर को स्मार्ट बनाने का ढोंग क्यों करती हैं। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन में दर्ज नये ग्रामीण क्षेत्रों को एक साल के अंदर मूलभूत सुविधा बहाल करने में नाकाम मेदिनीनगर नगरनिगम टैक्स पर टैक्स वसूलने में मशगूल रही। नये क्षेत्र हो या पुराने क्षेत्र मेयर और डिप्टी मेयर ने सबको ठगा है। पुराने क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सिर्फ रख-रखाव करना है वो नहीं करेंगे, और नये क्षेत्रों के हक को लूट कर पुराने क्षेत्रों में लगाने के नाम पर गोलमाल करेंगे। दीपक तिवारी ने मेदिनीनगर वासीयों को आह्वान करते हुए कहा कि दोनों क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच वैमनस्य फैला कर अपना उल्लू साधने में जुटे लोगों को एकजुट होकर सबक सिखाने का वक्त आ गया है। जनता को टैक्स के नाम पर लूटा गया, और वार्ड स्तर पर दो-दो डस्टबीन देकर लॉलीपॉप थमाया गया। सोचने का विषय है कि पांच-छह हजार की आबादी वाले वार्डों में महज दो डस्टबीन से कैसे कचरा उठाव होगा। घर-घर कचरा उठाव के नाम से अवैध उगाही के बजाय गली के मुहाने, दस-बीस घरों पर डस्टबीन रख कचरा उठाव किया जाए तो जनता को भी आसानी होगी, और निगम को भी लाभ मिलेगा। मगर मेदिनीनगर को लूटने वालों को कचरा गाड़ी के नाम पर  टीपर, टेंपू, ट्रैक्टर खरीदारी करके अपने ही शोरूम को लाभ दिलावाने वालों को जनता के हित से क्या वास्ता? तीन साल बीतने के बाद भी नगरनिगम का मुख्य कार्य साफ-सफाई नहीं करवा पाने का झारखंड इंटक प्रदेश सचिव दीपक तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। पलामू के सेवादार ने बताया कि कैबिनेट में ऐतिहासिक फैसला लेकर ऐसे ही निकम्मों पर लगाम लगाने का उपाय किया है। जिन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। दलीय राजनीति के नाम पर चेहरा चमकाने वालों को अब जनसेवक से भिड़ना पड़ेगा तब जाकर आटा दाल का भाव मालूम पड़ेगा। नगरनिगम को बचाने की कांग्रेसी युवा नेता दीपक तिवारी की मुहिम के तहत निरीक्षण में नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, आईआरबी के स्टेट वाइस कॉर्डिनेटर परवेज अख्तर, राकेश तिवारी, दिलीप गुप्ता, मनोज राम, अशोक सिंह समेत स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post