हजारीबाग : टाटीझरिया, चुरचू, बड़कागांव के बाद अब हाथियों का झुंड केरेडारी के जंगलों में पहुंच गया है। बुधवार की देर रात हाथियों का झुंड बुंडू,बटुका गांव के पास डेरा जमाए हुए हैं। यहां हाथियों ने चार घरों को नुकसान भी पहुंचाया है। हाथियों के डर से ग्रामीण घर के बाहर मशाल जलाकर अपनी सुरक्षा कर रहे थे। वही हाथियों के सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई है। हाथियों के डेरा जमाने की सूचना के बार पूरे इलाके के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
हाथियों के हमले के डर से लोग रात-भर जाग कर पहरा दे रहे है। ग्रामीण जगह जगह एकट्ठा होकर मशाल जलाकर हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने का प्रयास कर रहे है। मालूम हो कि हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में जमा हुआ है।