मेदिनीनगर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के उद्देश्य से मंगलवार को तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्माण व मरम्मति कार्यो में तेजी लाते हुए टाइमलाइन के तहत कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।टाइमलाइन के अंतर्गत ही एनएच-98, एनएच-75 एवं आरओआर के कार्यों को करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि पुल/ब्रिज को एप्रोच रोड से जोड़े।लघु सिचाई विभाग के अभियंता को चेक डैम व आहर के निर्माण एवं जीर्णोद्धार से लाभुकों को फायदा पहुंचाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जीएलए कॉलेज स्टेडियम, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के विभिन्न बिल्डिंग,मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल आदि का निर्माण कार्य शीघ्र कराने एवं सभी सरकारी भवनों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।इसके अलावा सड़क,भवन,चेक डैम आदि के कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। बटाने जलाशय योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष भू अर्जन और पुनर्वास पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए सभी विस्थापितों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रावल,जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अख्तर सहित सभी विभागों के तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।