मेदिनीनगर स्थित कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज में बुधवार को नेशनल हेल्थ केयर हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क जांच शिविर आयोजित की गई। इस बीच 125 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौसमी बीमारी से बचाव का तरीका भी बताया गया। इसमें रांची के फिजिशियन डा सुशील कुमार और डॉ ए फैज मौजूद थे। विद्यार्थियों को मौसमी बीमारी से बचने का तरीका बताया। साथ कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के उपाय ओर भी चर्चा की गई। डॉ सुशील ने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर से बचना है तो अभी से ही सावधानी बरतनी होगी। लोगों से नियमित मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। कॉलेज की प्राचार्या तबस्सुम खान ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार ही कॉलेज में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। सभी छात्राएं मास्क लगाकर ही कॉलेज आ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। स्क्रीनिंग होने से बीमारी की पहचान हो सकेगी। उन्होंने तमाम लोगों से तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहने की अपील की। मौके पर वसीम अकरम, तौकीर आलम, मो सऊद समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।