बिजली के क्षेत्र में पलामू में जुड़ा नया अध्याय, मुख्यमंत्री ने छतरपुर में 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन का किया शिलान्यास

नवीनतम तकनीक से बनेगा छतरपुर का ग्रिड सब स्टेशनः उपायुक्त

पलामू: बिजली के क्षेत्र में पलामू में नया अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची स्थित विधानसभा सभागार से पलामू जिले के छतरपुर में छतरपुर में 132/33 के0वी0 ग्रिड सब-स्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। साथ ही 132 के0वी0 छतरपुर-पांकी संचरण लाइन, 132 के0वी0 छतरपुर-जपला संचरण लाइन, 132 के0वी0 छतरपुर- डालटनगंज (पावर ग्रीड) संचरण लाइन, 132 के0वी0 नौडीहा-छतरपुर संचरण लाइन का भी शिलान्यास किया। ग्रिड सब-स्टेशन की क्षमता 100 एम0भी0ए0(50×2MVA) है। इस योजना की प्राक्कलित राशि 53.23 करोड़ है। 
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर छतरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त श्री शशि रंजन, स्थानीय मुखिया खुशबू देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कहा कि छतरपुर ग्रिड सब-स्टेशन से जपला, नावाडीह, हरिहरगंज एवं छतरपुर के सभी क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। क्रीड के निर्माण से लोगों को लो- वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। वोल्टेज व लोड की समस्या कम होगी। इससे आमजनों के साथ-साथ विशेषकर विघार्थीगणों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छतरपुर के ग्रिड-सब स्टेशन नवीनतम तकनीक (गैस इंसूलेटेड सब स्टेशन) है। इसके माध्यम से ऑपरेशन सिस्टम, मेंटनेंस आदि में सुविधा होगा। इसका लाभ लोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि  छतरपुर ग्रीड सब-स्टेशन से जपला, नावाडीह, हरिहरगंज एवं छतरपुर के सभी क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन के बाद उपायुक्त श्री शशि रंजन एवं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित उपरोक्त अतिथियों एवं छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी मुदसर नजर मंसुरी, उर्जा निगम के एई विनय कुमार आदि ने शिलान्यास के शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के साथ- साथ संजीव कुमार तिवारी, देवेंद्र तिवारी, अनुज सिंह, अशोक साहनी, कमाल खान, मुन्ना सिन्हा, शाहबाज आलम सहित उर्जा निगम के अन्य कर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post