पलामू : जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतबरवा प्रखंड अंतर्गत मलय डैम में मेदनीनगर विधायक आलोक चौरसिया ने सोमवार को स्टीमर सुविधा का शुभारंभ किया।
मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि मलय डैम बहुत ही आकर्षक और मनमोहक स्थान है। यहां काफी दूर-दूर से लोग पर्यटन के दृष्टिकोण से घूमने आते हैं। मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि सतबरवा प्रखंड स्थित मलय डैम को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए तथा पर्यटकों की विशेष व्यवस्थाओं को भी स्थापित किया जाए। जिससे लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ प्रकृति का लुफ्त उठा सकें।
स्थानीय मुखिया ब्रह्मदेव सिंह के नेतृत्व में विधायक आलोक चौरसिया ने फीता काटकर स्टीमर सुविधा का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने स्टीमर सुविधा का लुफ्त उठाया तथा मलय डैम की खूबसूरती की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Tags:
Breaking News Palamu