भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर देवघर के लोकप्रिय विधायक श्री नारायण दास जी के प्रयास से तथा बाबा बैजनाथ जी के आशीर्वाद से बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खुल्ला हिंदुओं की धार्मिक आस्था श्रद्धा और परंपरा का निर्वहन होना यह काफी खुशी का विषय है
भारतीय जनता पार्टी ने कई बार उपायुक्त मुख्यमंत्री विधायक प्रधानमंत्री जी से ज्ञापन देकर तथा मुलाकात कर इस संबंध में बात की थी पिछले दिनों माननीय विधायक ने जिस प्रकार से विधानसभा में देवघर बाबा मंदिर खुलवाने हेतु प्रदर्शन किया आमरण अनशन तकिया इसके लिए देवघर नगर भारतीय जनता पार्टी तथा देवघर के तमाम धर्मावलंबियों सहित व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने जिस प्रकार से खुशी का इजहार किया गया काबिले तारीफ है मंदिर को खुलवाने के लिए सभी को ढेरों ढेरों साधुवाद धन्यवाद आज मंदिर खुलवाने के लिए विधायक जी के प्रयास को सफल मान भारतीय जनता पार्टी ने एक रैली का आयोजन सत्संग चौक से किया जिसका समापन आजाद टावर चौक पर माल्यार्पण विधायक विधायक का माल्यार्पण पटाखा फोड़ कर किया साथी रैली को आगे बढ़ाते हुए आजाद चौक बड़ा बाजार होते हुए पश्चिम गीत बाबा मंदिर पर विधायक ने जिस प्रकार साष्टांग दंडवत प्रणाम किया इसके बाद भी गेट पर जाकर उन्होंने जनता का आशीर्वाद लिया या विधायक का शिष्टाचार और नम्रता को दिखाता इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष चंद्रशेखर खड़े अध्यक्ष सागर झा सहित नगर की टीम जिला के महामंत्री अधीर भैया पंकज भदौरिया उपाध्यक्ष राकेश ने मंत्री उपाध्यक्ष रवि तिवारी राजीव सिंह रूपा केसरी विजया सिंह रीता चौरसिया अतुल सिंह धनंजय खबरें सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए
आखिर हेमंत सरकार को देवघर और बाबा बासुकीनाथ मंदिर खोलने का निर्णय लेना पड़ा ।
पूजन करने आये श्रद्धालुओं को कम से कम एक टीका लेना अनिवार्य होगा साथ ही ई- पास से अधिकतम 100 व्यक्ति 1 घंटे में प्रवेश कर सकेंगे।18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
बाबा आप की जय हो
आप का पंडा मुन्ना गोस्वामी
आने से पहले इस नंबर पर सम्पर्क करें। मोबाइल:-8757674779
Tags:
बासुकीनाथ