पलामू - सहायक समाहर्ता सह लेस्लीगंज के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने शनिवार को राजकीय कृत उच्च विद्यालय लेस्लीगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सहायक समाहर्ता को विद्यालय में क्लास रूम की कमी होने के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही उन्होंने पेवर ब्लॉक एवं पुराना विद्यालय भवन के मरम्मती कराने की भी बात कही इसपर श्री अग्रावल ने विद्यालय के प्राचार्य को सभी विषयों पर पत्राचार के माध्यम से सूचित करने की बात कही।इसके अलावा सहायक समाहर्ता ने धनगांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि 30 बच्चों को लैब में टैबलेट के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।इस पर सहायक समाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बच्चों को जूम एप इंस्टॉल करने एवं उसके माध्यम से ऑनलाइन क्लास करने की बात कही।प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि एक जगह से चहारदिवारी टूट जाने के वजह से विद्यालय परिसर में जानवर अंदर आ जाते हैं जिसके कारण विद्यालय की बागवानी नष्ट हो जाती है।इस पर सहायक समाहर्ता ने प्रधानाध्यापक को जल्द से जल्द चहारदिवारी बनवाये जाने को लेकर आश्वस्त किया।उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही।मौके पर सहायक समाहर्ता के अलावा लेस्लीगंज के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।