पलामू/पांकी : तहरहसी समाजसेवी रामदास साहू के सहयोग से अब तक पांकी विधानसभा क्षेत्र में कई सड़क मरम्मत कार्य कराई गई है।इसी कड़ी में तरहसी प्रखंड के छकनाडीह में ग्रामीणों ने श्री साहू से मिलकर अपने गांव के जर्जर सड़क के बारे में समस्या रखी थी।श्री साहू ने लोगों के भरोसा देते हुए सड़क दुरुस्त कराने की बात कही थी।बुधवार को उनके द्वारा छकनाडीह बढ़की आहार से कुशलडीह मंदिर तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क मरम्मती कार्य प्रारंभ कर दिया गया।बुधवार को सड़क की मरम्मती देखने श्री साहू छकनाडीह पहुंचे जहां सग्रामीणों ने उन्हें फूल माला देकर भव्य स्वागत किया और इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि यहां के जर्जर सड़क के बारे में ग्रामीणों द्वारा मुझे बोला गया था उसी के मद्देनजर यहाँ मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया हूँ जिसे आज देखने यहां पहुंचा हूँ,उन्होंने कहा कि पाकी विधानसभा की सभी खराब सड़कें दुरुस्त होंगे उन्होंने कहा कि अपने निजी खर्च से मरम्मती का कार्य करा रहा हूंँ।उन्होंने कहा कि पांकी के लोगों का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले सड़क,स्
Tags:
palamu