प्रशासन ने जिले वासियों से आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार होली व शब ए बरात त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल ने सुजात चौक, पुलिस लाइन,नूरा, मंडई कला, कल्लू चौक,पगमिल,पेलावल चौक,छड़वा डैम, लोहसिंहना,बड़म बाजार, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, ग्वालटोली चौक,खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, काशी मोहल्ला,पैगोड़ा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक्ट मोड़, मटवारी चौक, बाबूगांव चौक एवं कोर्रा चौक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने किया, जबकि इस दौरान सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति, डीएसपी राजीव कुमार, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, रैट फोर्स, जैप फोर्स, डिस्टिक पुलिस एवं जिला प्रशासन से सदर अंचल अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे|
इस दौरान ने प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासन सख्त कारवाई करेगा।
गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र निषेधाज्ञा जारी है।
Tags:
Breaking News Palamu