पलामू: छतरपुर नगर पंचायत के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी यहां सरकार द्वारा देय सुविधाओं को जनता तक कितना पहुंचा पा रहे हैं इसका मिसाल है यह डस्टबिन डस्टबिन के ऊपर पेड़ पौधे हो गए हैं और लौकी तथा नेनुआ का खेती हो रहा है और इन सब बातों से नगर पंचायत के सभी कर्मी बिल्कुल अनजान है अब उन्हें खुद बतलाना चाहिए कि जो उपदेश लोगों को दिया जाता है कि कचरा डस्टबिन में डालें तो इस डस्टबिन में लोग कचरा कैसे डालेंगे सिर्फ साफ जगहों पर झाड़ू चला कर फोटो एवं वीडियो डालने से कोई लाभ नहीं होगा पूरे नगर पंचायत को ध्यान में रखकर ही कोई कार्य किया जाए तो बेहतर होगा