पलामू डीईओ ने बालिका मिशन स्कूल से शुरू किया 'स्वच्छता पखवाड़ा'

 स्वस्थ जीवन के लिए दैनिक स्वच्छता  अनिवार्य:डीईओ

झारखंड शिक्षा परियोजना,रांची के योजनान्तर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी  अनिल कुमार चौधरी की अगुआई में बालिका मिशन स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा में मनाया गया।संचालन रजवाडीह मध्य विद्यालय के शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन करते हुए डीईओ श्री चौधरी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।यह एक दिन के अभ्यास का मामला नहीं है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं,शिक्षकों, कर्मियों व पदाधिकारियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलवाई तथा सामूहिक रूप से हस्त प्रक्षालन कराया।उन्होंने कहा कि जिला के सभी विद्यालयों में पन्द्रह दिनों तक स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन करना है तथा स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को भी भागीदार बनाना है।कस्तुरबा चैनपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी,बी.ई.ई.ओ.बलराम पाठक, सहायक अभियंता दिलीप सिंह,कनीय अभियंता सुधीर दुबे,ए.डी.पी.ओ.  उदय सिंह,सहायक राजीव चौबे, विकास दूबे,सादाब हुसैन, सुनील यादव,प्रशील रमन,संजय कुमार, प्रियेश कुमार, सहायक राजीव रंजन पाण्डेय व बिरजेनिया खेस मुख्य रूप से सक्रिय थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post