Breaking News Palamu शिक्षक दिवस पर जिले के पचीस शिक्षकों को किया सम्मानित।

ब्रेकिंग न्यूज़ पलामू
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
मो-8340727986

हर व्यक्ति के जीवन में होता है शिक्षकों का योगदान:मेघा भारद्वाज

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के योजना के अनुरूप पलामू जिला शिक्षा विभाग ने जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर पचीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।इसके लिए बालिका मिशन स्कूल में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि डीडीसी मेघा भारद्वाज,विशिष्ट अतिथि आर.डी.डी.ई.शिव नारायण शाह,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह,जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार व डी.ई.ओ. अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम काउद्घाटन किया।समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी  अनिल कुमार चौधरी ने किया जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।मौके पर डीडीसी मेघा भारद्वाज ने सभी अतिथियों के साथ चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र,शाल,मोमेंटो व चेक प्रदान कर सम्मानित किया।जिला पुरस्कार के लिए पचास हजार,अनुमंडल के लिए बीस हजार व प्रखंड के लिए दस हजार रूपए का चेक दिया गया।

अपने संबोधन में डीडीसी ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का योगदान होता है।उन्होंने आपबीती बताते हुए भावुक होकर अपने शिक्षकों को याद किया।कहा कि शिक्षकों में बच्चों को गढ़ने की असीम शक्ति है।उसे पहचानने और सदुपयोग करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि आज का पुरस्कार तो वस्तुत: प्रोत्साहन टोकन है।असली पुरस्कार तो आपको विद्यालय में बच्चों द्वारा रोज मिलता है।आर.डी.डी.ई. शिवनारायण शाह ने कुछ शिक्षकों का मिसाल पेश करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य आपके हाथ में है। आपकी सजगता उन्हें सही रास्ते पर ले जायेगी।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश सिंह ने दो दृष्टांत के माध्यम से यह बताया कि प्रयास व प्रोत्साहन से तस्वीर बदली जा सकती है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए वह निरूत्साहन के बजाय बच्चों की क्षमता पर विश्वास करें।
जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार ने शिक्षकों को शुभकामना देते हुए निरंतर बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।इसके पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना की तथा कहा कि जिन्हें पुरस्कार मिला है वे तो खुश होंगे,किन्तु जिन्हें नहीं मिला है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।अच्छा काम करते रहें,उनकी भी बारी आयेगी।इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि सतीश दुबे,अमरेश सिंह,जितेन्द्र दूबे,हरिद्वार मेहता व बी.ई.ई.ओ.बलराम पाठक ने भी संबोधित किया।समारोह को सफल बनाने में रविरंजन पाठक,राजकुमार विश्वकर्मा,राजीव रंजन पाण्डेय, महेंद्र सिंह,प्रेम पाठक  प्रदीप सिंह,अरूण गिरि वन विश्वनाथ प्रसाद सहित अनेक कर्मियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।समारोह में विभिन्न प्रखंडों के बी.ई.ई.ओ.महेंद्र प्रजापति,नरेश राम, जीतवाहन सिंह व परमेश्वर साव मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post