युवा समिति कंचनपुर के द्वारा छठ घाट पर आज निशुल्क छठ व्रतियों के बीच दुध का पैकेट का किया गया वितरण

बेतला/बरवाडीह:- आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी सभी क्षेत्रों में जगह -जगह पर अपने - अपने  कमिटी के क‌ई लोगों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच मदद करने का काम किया जा रहा है। वहीं के तहत  आज शनिवार को देर शाम केचकी पंचायत अंतर्गत कंचनपुर गांव के खड़िया छठ घाट समेत दो अन्य छठ घाट पर श्रद्धालुओं के बीच निशुल्क दुध का पैकेट का वितरण किया गया जिसमें क‌ई श्रद्धालुओं के बीच दुध का पैकेट वितरित करने का काम किया गया वहीं वितरण करने वाले में युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, सौदागर सिंह, वहीं विजय बहादुर टीम के सक्रिय सदस्य विकास कुमार सिंह,  रामाशीष सिंह, विक्की,विशाल, श्रीकांत, मुन्ना सिंह, अभिषेक सिंह, रंजन सिंह, दिनेश सिंह, राहुल, रंजीत कुमार और केचकी पंचायत के पसस प्रतिनिधि गुप्तेश्वर सिंह ,छठु सिंह,कंचनपुर गांव के ग्राम प्रधान अजय सिंह, राजेश्वर सिंह, पूर्व प्रधान बैजनाथ सिंह,अमिरका सिंह,  ईश्वरी सिंह,जिबोध सिंह, वार्ड सदस्य घीरन सिंह, समेत क‌ई लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वहीं मौके पर क‌ई स्थानीय ग्रामीण जनता रहें मौजूद।* *वहीं कल कंचनपुर के बरवाही छठ घाट पर युवा समिति के द्वारा निशुल्क दुध का पैकेट वितरण करने का काम किया जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post