पलामू: इन दिनों जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.इसी क्रम में शनिवार को सदर प्रखंड के झाबर में शिविर लगाया गया जिसमें कृषि मंत्री बदल पत्रलेख भी शामिल हुए.उन्होंने मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर में शिविर लगाकर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है यह सरकार की अच्छी नीयत को दर्शता है.उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं की लाभ लेने की अपील की.
झाबर पहुंचे कृषि मंत्री ने ग्रमीणों संग किया सीधा संवाद
शिविर में पहुंचे कृषि मंत्री ने ग्रमीणों संग सीधा संवाद स्थापित किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शिविर के संबंध में बारे में जानकारी ली.इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह जाने की शिकायत की कई लोगों ने बताया कि योग्य लोगों का नाम नहीं जुड़ पाया है इस पर मंत्री ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार से पत्राचार किया गया है.इसी क्रम में ग्रामीणों ने मंत्री से गांव में चेक डैम निर्माण कराने की मांग की.
शिविर में किसी लाभुक को कंबल,बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि समेत अन्य योजनाओं से किया गया लाभान्वित
शिविर में कृषि मंत्री ने किसी लाभुक को कंबल वितरण,तो किसी वृद्ध का पेंशन स्वीकृति,किसी को जॉब कार्ड,बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत चेक प्रदान किया गया.इसी तरह अन्य लाभुकों को अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित किया गया.