पलामू : जिले के वैसे सभी वर्ग के महिलाओं जिनका उम्र 50-60 वर्ष है उन सभी को राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु जिले के सभी पंचायतों व वार्डों में 20 से 22 फरवरी तक विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.यह शिविर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जायेगा.इस दौरान सभी पंचायतों व वार्डों में संबंधित बीएलओ व कर्मी उपस्थित रहेंगें.शिविर में निशुल्क रूप से पेंशन का फार्म उपलब्ध कराया जायेगा.आवेदकों को वोटर कार्ड,आधार कार्ड,बैंक का पासबुक का फोटो कॉपी,पासपोर्ट साइज फ़ोटो अपने साथ लाना होगा.आवेदन करने के पश्चात आवेदक को पावती रसीद भी उपलब्ध कराया जायेगा.इसके अतिरिक्त वैसे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष जिनकी उम्र 50 पूर्ण हो गयी है उन सभी के भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे इन्हें अपने साथ आवश्यक जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा.