पलामू लोकसभा 2024:ड्राई रन का हुआ आयोजन,मतगणना की तैयारी पूरी,प्रातः8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती.


पलामू: 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है।सोमवार को पलामू लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त रवि आनंद,नगर आयुक्त जावेद हुसैन,समेत विभिन्न अधिकारियों ने गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित व्रज गृह व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान ब्रैकेडिंग,पंडाल व अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया।निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम,काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्ते,मीडिया सेंटर,मेडिकल सेंटर,खाने का स्टॉल व मतगणना कक्ष के कमरों की विभिन्न सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।पलामू लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन के स्तर से जारी प्रवेश पत्र के माध्यम से ही व्यक्तियों को प्रवेश मतगणना केंद्र पर कराया जायेगा।मतगणना केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट व्यक्ति की पहचान पत्र की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही उसे एंट्री करायेंगे।तीन स्तर पर जांच होने के पश्चात कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में अनुमति कर सकेगा।मतगणना से जुड़े कर्मियों सहायकों व पर्यवेक्षकों को 4 जून को सुबह 5 बजे से रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।आज निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों की मौजूदगी में ड्राई रन का भी आयोजन किया गया।ज्ञातव्य है कि पलामू लोकसभा अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हेतु 124 टेबल बनाये गये हैं वहीं पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मटन की गणना हेतु 28 टेबल बनाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post