पर्यावरण संरक्षण पहले जरूरी वरना अध्ययन रह जाएगी अधूरी: अविनाश देव

संत मरियम विद्यालय प्रबंधन के द्वारा हजारों पौधों का हुआ वितरण

मेदिनीनगर: प्रकृति के गोद में विराजमान पर्वत - पहाड़, नदी- झरना, पेड़ - पौधे सब कुछ हमें सिर्फ जीवन जीने की कला ही नहीं सिखाती बल्कि यह सब हमारे जीवन के जड़ है और  प्रकृति के द्वारा दिया हुआ इन्हीं सब बहुमूल्य रत्नों  का  सदुपयोग से हम  स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन का निर्वहन करते हैं, लेकिन जब मनुष्य स्वार्थ  के खातिर जब पर्यावरण से खिलवाड़ करने लग जाता है तो प्रकृति अपना विकराल रूप धारण करती है, जिसके काल के गाल में समाने से हमे कोई नहीं बचा सकता और बचाएगा भी कौन क्योंकि धरती पर तमाम साइंस, तकनीक व धार्मिक मान्यताएं का प्रणेता ही प्रकृति है।
विदित हो की बीते कुछ दिनों से पृथ्वी पर बढ़ती तापमान को लेकर कई देशों में त्राहिमाम मचा हुआ है, कई जगहों पर तो हाई अलर्ट कर दिया गया है, उन्हें घर से निकलने की हिदायत की जा रही है जो की इन्हीं लिस्ट में मौजूद तापमान का पारा पलामू में भी पांव पसार चुका है, जिस पहल को लेकर संत मरियम आवासीय विद्यालय में अभिभावकों और छात्रों के बीच हजारों निशु

Post a Comment

Previous Post Next Post