गढ़वा: रमकंडा से TSPC उग्रवादी संगठन के चार अपराधी, दो अन्य नक्सली गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद।


गढ़वाः शुक्रवार की सुबह में गढ़वा के रंका रमकंडा व भंडरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव के ठोंगा पानी जंगल से गिरफ्तार चार नक्सली उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के हैं.

शनिवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से पांच देशी कट्टा, आठ एमएम का पांच जिंदा गोली, आठ एमएम का छह खोखा, तीन कीपैड मोबाइल, एक एंड्रॉइड फोन, एक काला रंग का पिठु बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है.

ये हैं गिरफ्तार नक्सली

पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने बताया गिरफ्तार नक्सली मझिआंव थाना क्षेत्र के जाहरसरई के रहने वाले स्व देवनाथ सिंह के पुत्र आनंद सिंह, हूर मध्या निवासी बैजू चौधरी का पुत्र राहूल कुमार, मंटू चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी, नागेश्वर चौधरी का पुत्र नन्हकू चौधरी के नाम शामिल है. वहीं इन चारों के निशानदेही पर इस उग्रवादी संगठन के एक अन्य सदस्य सिद्धेकला निवासी जितेंद्र चौधरी को इसके घर से पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावे पुलिस ने इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाला बरडीहा निवासी नंदू विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया.

प्रेस वार्ता में गढ़वा पुलिस ने बताया कि रमकंडा क्षेत्र में संवेदक, केंदू पत्ता व्यवसायी व जनप्रतिनिधियों को डरा धमका कर टीएसपीसी संगठन के नाम से हथियारबंद नक्सलियों द्वारा घूमघूम कर लेवि की मांग किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आलोक में रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया, रंका थाना प्रभारी अनिल नायक व भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. गढ़वा पुलिस ने बताया कि हरहे के ठोंगा पानी में पुलिस को देखते ही चार नक्सली भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post