कांडी पंचायत के ढबरिया में पंचायत सम्मेलन का हुआ आयोजन,

 

एकता अधिकार के माध्यम से ओ.बी.सी. का हक व न्याय लेकर रहेंगे : केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद 

पलामू: पिछड़ा वर्ग ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच का न्याय रथ यात्रा गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत में ढबरिया में पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उपस्थित थे जिसमें श्री प्रसाद ने कहा कि एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा के माध्यम से ओ.बी.सी. समाज के लोगों को जागरूक कर हक अधिकार लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है जिसमें लोगों को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है मात्र एक पंचायत का जो उपस्थिति है यह दर्शाता है कि ओ.बी.सी. समाज जागरूक हो चुका है और अपना हक अधिकार जनसंख्या के अनुपात में शैक्षणिक क्षेत्र में, राजनैतिक क्षेत्र में,सरकारी नौकरियों में, विभिन्न प्रकार के बहालियों में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बेरोजगार युवा - युवतियों के लिए ओ.बी.सी. वित्त आयोग के माध्यम से अनुदान के लिए जमीन जायदादो के विवादों के निपटारा के लिए जाति आधारित जनगणना करा कर जनसंख्या के अनुपात में पंचायत , निकाय विधानसभा , लोकसभा ,  राज्यसभा में सीटों का आरक्षण ओ.बी.सी. समाज के लिए संवैधानिक अधिकार है जिसे सभी राजनैतिक पार्टियां छलने का काम करती है और हमारा हक अधिकार में कटौती करती जा रही हम इस आंदोलन माध्यम से सरकार को यह बताना चाहते हैं कि हम पूरे देश में 65% के आबादी निवास करते हैं कोई भी राजनैतिक पार्टी अनदेखा करेगा तो हम उसे उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और जो हमारा हक अधिकार देगा उसे सत्ता में बैठाने का कार्य करेंगे चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो। यह आगाज पलामू प्रमंडल के धरती से चला है और यह पूरे देश में होते हुए केंद्र की सरकार दिल्ली तक पहुंचाने का कार्य करेगी
                   मौके पर आनंद विश्वकर्मा , धर्मेंद्र चंद्रवंशी,  नारद प्रसाद गुप्ता व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post