कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों की समस्या को लेकर पलामू उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह


मेदिनीनगर: पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह शुक्रवार को पाटन के दुल्ही गांव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों की समस्या को लेकर पलामू उपायुक्त से मुलाकात किया।उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें बताया की दुलही कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सुषमा कुमारी बच्चो के निवाला पर अपना हाथ साफ कर रही है।करीब एक वर्षो से बच्चो को सही ढंग से खाना नही मिल रहा है।केवल आलू और सोयाबीन का सब्जी खिलाया जा रहा है। बच्चों को मिलने वाला खाद्य सामग्री वार्डन अपने घर ले जाती है।जिसके कारण बच्चों को सही ढंग से खाना नही मिल पा रहा है।वही भोजन करते समय जब बच्चियों को दाल घट जाता है तो वार्डन के द्वारा रसोईया को बोला जाता है की दाल में पानी मिला कर बच्चो को खिला दो।वही कुछ दिन पहले वार्डन के द्वारा स्कूल का बेड भी वाहन पर लोड कर कही भेज दिया गया है।स्कूल में पढ़ने वाले बच्चियों से झाडू पोछा लगवाया जाता है और बाथरूम साफ कराया जाता है।उन्होंने बताया की वार्डन सुषमा कुमारी के द्वारा कस्तूरबा के सभी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इनके मनमानी रवैया को रोकने वाला कोई नहीं है।जिला परिषद के बातो को सुनकर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा की इस बात की जांच कर वार्डन के उपर कार्यवाई की जाएगी।वही कस्तूरबा में गार्ड की नौकरी और रसोइया में काम करने वाली महिला मीना देव,कविता कुंवर और विनय कुमार महतो भी पलामू उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे। उनका कहना था कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन बिना किसी के आदेश के हालोगो को ड्यूटी से हटा कर अपने खास लोगो को ड्यूटी पर रखे हैं।वही कस्तूरबा गांधी में पढ़ने वाली छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि हम सभी बच्चो से बाथरूम और ईट दुलवाया जाता है।इसके बाद जिला परिषद सदस्य इन समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गानंद झा से मुलाकात किया। दुर्गानंद झा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कस्तूरबा प्रभारी रूपाली कुमारी को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post