गढ़वा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी कार्य क्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में गढ़वा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से मेन रोड होते हुवे रंका मोड तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया तत्पश्चात प्रतिवाद सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला प्रभारी कामरेड कालीचरण मेहता ने कहा कि आज देश में किसानों के हालात बत से बत्तर होते जा रहा है आज ऐतिहासिक दिन है एक तरफ अंग्रेजों भारत छोड़ो और दूसरे तरफ विश्व आदिवासी दिवस है देश में मोदी की सरकार 2005 में वन संरक्षण के नाम पर जंगल और जमीन पर बसे लोगों को कॉर्पोरेट शक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए बसे लोगों को उजाड़ने की मुहिम चलाई जा रही है तथा 2013 कृषि संरक्षण कानून संशोधित कर कॉरपोरेट कंपनियों के लिए लूट का रास्ता साफ कर दिया है जो किसान गैरमजरूवा जमीन खेती लायक जमीन अपने उपयोग में ला रहे थे सारे जमीनों पर कॉर्पोरेट शक्तियों का घुसपैठ हो गया है कॉरपोरेटर को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की सरकार लगातार किसानों पर दमन ढा रही है न्यूनतम समर्थन मूल (MSP) कानूनी गारंटी भी नहीं दिया गया है कृषि क्षेत्र में कॉर्पोरेट लुटेरों का घुसपैठ धडल्ले से बढ़ता जा रहा है घाटे की खेती को लाभकारी बनाया जाना चाहिए ताकि किसानों का खेती में मन लग सके एवं पंजाब के किसानो के तर्ज पर झारखंड के किसानों को बिजली फ्री मुहैया कराई जानी चाहिए (WTO) विश्व व्यापार संगठन में शामिल रहने से भारत को कोई फायदा नहीं हो रहा है इसलिए संगठन से अलग होना चाहिए सभी किसानों के जमीन का ऑनलाइन शीघ्र किया जाना चाहिए तथा गैरमजरूवा जमीन का राशिद निर्गत किया जाना चाहिए कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष लालमणि गुप्ता सचिव सतेंद्र मेहता ने संबोधित किया। मौके पर संजीत मेहता रंजीत मेहता संतोष चौधरी नंदन मेहता उदय पासवान गुड्डू मेहता सुकन महतो लालू मेहता सुनेश चौधरी वीरेंद्र चौधरी कृष्णा चौधरी रामधनी चौधरी अमेलाल मेहता सुनील कुमार मेहता सुकन चौधरी कामेश्वर पासवान उदय पासवान गौरा कुअर पार्वती देवी राजा चौधरी अकलू चौधरी मिथिलेश राम विजय राम गोलू विश्वकर्मा इत्यादि लोग शामिल हुए जारी करता रंजीत मेहता
गढ़वा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी कार्य क्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में गढ़वा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से मेन रोड होते हुवे रंका मोड तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया तत्पश्चात प्रतिवाद सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला प्रभारी कामरेड कालीचरण मेहता ने कहा कि आज देश में किसानों के हालात बत से बत्तर होते जा रहा है आज ऐतिहासिक दिन है एक तरफ अंग्रेजों भारत छोड़ो और दूसरे तरफ विश्व आदिवासी दिवस है देश में मोदी की सरकार 2005 में वन संरक्षण के नाम पर जंगल और जमीन पर बसे लोगों को कॉर्पोरेट शक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए बसे लोगों को उजाड़ने की मुहिम चलाई जा रही है तथा 2013 कृषि संरक्षण कानून संशोधित कर कॉरपोरेट कंपनियों के लिए लूट का रास्ता साफ कर दिया है जो किसान गैरमजरूवा जमीन खेती लायक जमीन अपने उपयोग में ला रहे थे सारे जमीनों पर कॉर्पोरेट शक्तियों का घुसपैठ हो गया है कॉरपोरेटर को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की सरकार लगातार किसानों पर दमन ढा रही है न्यूनतम समर्थन मूल (MSP) कानूनी गारंटी भी नहीं दिया गया है कृषि क्षेत्र में कॉर्पोरेट लुटेरों का घुसपैठ धडल्ले से बढ़ता जा रहा है घाटे की खेती को लाभकारी बनाया जाना चाहिए ताकि किसानों का खेती में मन लग सके एवं पंजाब के किसानो के तर्ज पर झारखंड के किसानों को बिजली फ्री मुहैया कराई जानी चाहिए (WTO) विश्व व्यापार संगठन में शामिल रहने से भारत को कोई फायदा नहीं हो रहा है इसलिए संगठन से अलग होना चाहिए सभी किसानों के जमीन का ऑनलाइन शीघ्र किया जाना चाहिए तथा गैरमजरूवा जमीन का राशिद निर्गत किया जाना चाहिए कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष लालमणि गुप्ता सचिव सतेंद्र मेहता ने संबोधित किया। मौके पर संजीत मेहता रंजीत मेहता संतोष चौधरी नंदन मेहता उदय पासवान गुड्डू मेहता सुकन महतो लालू मेहता सुनेश चौधरी वीरेंद्र चौधरी कृष्णा चौधरी रामधनी चौधरी अमेलाल मेहता सुनील कुमार मेहता सुकन चौधरी कामेश्वर पासवान उदय पासवान गौरा कुअर पार्वती देवी राजा चौधरी अकलू चौधरी मिथिलेश राम विजय राम गोलू विश्वकर्मा इत्यादि लोग शामिल हुए जारी करता रंजीत मेहता