आदिवासी समाज की अस्मिता की बचाने की जरूरत : कल्याण पदाधिकारी।


पलामू/मेदिनीनगर: राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसकी कार्यक्रम अध्यक्षता अर्जुन सिंह चेरो और संचालन अजय सिंह चेरो ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू और विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ. अनूप विलियम लकड़ा और सम्मानित अतिथि के रूप में सुगा मुखिया दुलारी देवी, आजाद समाज पार्टी नेता नागमणि रजक, सुहैल अंसारी, साकेत पासवान, पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह चेरो, चेरो शीतल सिंह निराला उपस्थित हुवे। कार्यक्रम की शुरुवात द्वीप प्रज्जवलित कर आदिवासी भेषभूसा में स्वागत गान के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवाराम साहू जी ने कल्याण विभाग से आदिवासी समाज को दिए जाने वाले अन्य प्रकार की योजनाओं पर प्रकाशित किया और कहा की हमारे विभाग से आदिवासी समाज के लिए जो भी योजना आएंगी उसे ईमानदारी पूर्वक पटल पर कार्य उतारेंगे जिससे आदिवासी समाज की अस्मिता की बचाया जा सके। डा. अनूप विलियम लकड़ा और आजाद समाज पार्टी नेता नागमणि रजक ने भी संबोधित किया। संचालन अजय सिंह चेरो ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह चेरो, अवधेश सिंह चेरो, छोटेलाल सिंह चेरो, विनय सिंह चेरो, अरुण सिंह चेरो, जाटू सिंह चेरो, सुनील उरांव, यशवंत पासवान जी सहित सकड़ो गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post