जल जंगल जमीन की रक्षा करने के प्रति संकल्पित हैं आदिवासी परंपरा--रूचिर तिवारी

पलामू/मेदिनीनगर: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा पलामू ने सदर अंचल के ग्राम चियांकी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी उमेश सिंह चेरो उपस्थित थे सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा एवं राजा मेदनी राय के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो आदिवासियों के लिए गौरव की बात है शुरू से ही आदिवासी समाज जल जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प लेते आए हैं और अंग्रेजों से ही नहीं बल्कि सामंती, जमींदारी ,सुदखोरी प्रथा के खिलाफ भी लड़ाई लड़ा। लेकिन आज उनकी स्थिति ठीक नहीं है आज भी आदिवासी मड़ई लगाकर टाटी के किवाड़ लगाकर रहने को दिवस है मेदनीनगर में भी आदिवासी राजा के रूप में राजा मेदिनी राय एक प्रसिद्ध राजा थे एवं अपनी प्रतिभा एवं व्यवस्था के बदौलत एक अच्छा काम आम जनता के बीच किया था लेकिन उसके बाद लोकतंत्र में भी यहां पूर्व के जनप्रतिनिधियों चाहे वह इंदर सिंह नामधारी हो के एन त्रिपाठी हो या वर्तमान भाजपा के विधायक जनप्रतिनिधियों ने आदिवासियों के वोट को लेकर केवल उनको छलने एवं ठगने का काम किया। ऐसी स्थिति में अब आदिवासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है और जरूरत पड़ी तो पुनः उलगुलान के लिए उनको तीर कमान भी उठाना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए सदर प्रखंड सचिव उमेश सिंह चेरो ने कहा कि डाल्टनगंज में पूर्व एवं वर्तमान के जनप्रतिनिधियों ने वोट लेकर आदिवासियों को सिर्फ वरगलाने  का काम किया है इस बार आदिवासी ठगे नहीं जाएंगे एक जूटता  का परिचय देते हुए कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करें तभी आदिवासियों का कल्याण होगा। सभा में मीना सिंह  चेरों, नसीम राइन, सोनू अहमद, डब्लू अंसारी, पिंटू कुमार, मोनी देवी, सुखदेव उरांव, करीमन पासवान, शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post