पलामू: मेदिनीनगर केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव (बी॰ डी॰) प्रसाद के नेतृत्व में ओ० बी० सी० एकता अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल, केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर 11 सूत्री माँग पत्र सौपा जातीय जनगणना कराकर देश में सभी क्षेत्रों में राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक एंव् नौकरी में आरक्षण बढ़ाने का माँग किया तथा झारखंड में लगभग 85% किसानों की आबादी है जिसमें 50% ओ० बी॰सी॰ किसान परिवार निवास करते है । झारखंड के किसानों के हीत में केंद्रीय सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर बाज़ार की व्यवस्था उनके उत्पाद का उचित समर्थन मूल्य देने का माँग किया तथा किसानों के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में उनके उत्पाद के लिए प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने का माँग किया एंव् राज्य में ओ॰बी॰सी॰ की हालत व उनके उत्थान कैसे होगा उस विषय पर विशेष रूप से चर्चा हुआ एंव् ओ॰बी॰सी॰ एकता अधिकार मंच का 11 सूत्री माँग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का माँग किया । जिसमें केंद्रीय महासचिव श्रवण कुमार, केंद्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला जयसवाल, केंद्रीय सदस्य पंकज साहू, केंद्रीय सदस्य शुभम् कुमार, अम्बर कुमार, पवन साहू केंद्रीय कार्यालय प्रभारी हिमालय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।