एसपी के निर्देश पर टिओपी 2 प्रभारी ने अपने क्षेत्र के विभिन्न होटलों में चलाया चेकिंग अभियान।

मेदिनीनगर: पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर पलामू जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के मद्देनजर गैर-कानूनी तरिकों से अभ्यर्थियों को सहायता पहुंचाने वाले तथा अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह पर लगाम लगाने एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत होटल / लॉज/ रिर्सोट / गेस्ट हाउस आदि में पुलिस द्वारा निरीक्षण सह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह टाइगर मोबाइल के जवान रमेश हवलदार, सूर्यनाथ सिंह,अमित कुमार, सुबिंद कुमार,राजेश चंद्रवंशी के द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न होटलों की तलाशी ली गई।वही होटल में ठहरे हुए लोगों का सत्यापन करते हुए संबंधित दस्तावेज एवं रजिस्टर की बारीकी से जांच की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि होटल में किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में सूचना स्थानीय पुलिस शहर थाना, मो0नं0

Post a Comment

Previous Post Next Post