किसान संकल्प महापंचायत की तैयारी पूरी, किसान उत्साहित, 23 सितंबर को बैठेगी ऐतिहासिक पंचायत।



पलामू: हुसैनाबाद 23 सितंबर 2024 को अनुमंडल मैदान, जपला में आयोजित किसान संकल्प महापंचायत में हुसैनाबाद हरिहरगंज आने के लिए किसान ब्रिगेड हुसैनाबाद द्वारा आयोजित किसान संकल्प महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आगामी 23 सितंबर 2024 को जपला के अनुमंडल मैदान में यह ऐतिहासिक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। सभी का एक ही उद्देश्य है—नए, भ्रष्टाचार मुक्त हुसैनाबाद का निर्माण और किसान, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा।

किसान संकल्प महापंचायत में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें किसानों के अधिकार, भ्रष्टाचार उन्मूलन, बेरोजगारी, युवाओं के भविष्य और महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय शामिल हैं। इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है, साथ ही भविष्य के लिए एक नए मार्ग की नींव रखना है।

आयोजन की संयोजक समिति के अनुसार, यह महापंचायत हुसैनाबाद क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। सभी वर्गों के लोग इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं और इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए तैयार हैं।

किसान ब्रिगेड हुसैनाबाद की ओर से सभी माताओं, बहनों, बेरोजगार युवा साथियों, किसान और मजदूर भाइयों से अपील है कि वे इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। आइए, मिलकर एक नए और बेहतर हुसैनाबाद की नींव रखें।
आपकी सहभागिता से ही बदलाव संभव है, और इस बदलाव का संकल्प इस महापंचायत से प्रारंभ होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post