पलामू: हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के लंगुराहा गांव में डायरिया से करीब दर्जनभर लोग आक्रांत हैं। पीड़ितों में सतेन्द्र यादव, महेंद्र प्रजापति,अलख यादव, रविन्द्र यादव सहित अन्य घरों के महिला पुरुष सदस्य शामिल हैं। सूचना के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo गोपाल प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को गांव में पहुंचकर मुआयना किया। तथा ओआरएस के पैकेट, ब्लीचिंग पाउडर वितरण करने के साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने, ताजा भोजन करने और घरों के आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी गई। वहीं विशेष परिस्थिति में एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल कर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराने की बात कही गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo गोपाल प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है । उन्होंने बताया कि गिद्दी परसडीह गांव से भी डायरिया के तीन मामले आए थे । सीएचसी में इलाज के बाद ठीक हो जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया। मौके पर फार्मासिस्ट अविनाश कुमार, विकास कुमार सिंह स्वास्थ्य सहिया लालो देवी आदि मौजूद थे।
फोटो। पीड़ितों से बात करते चिकित्सक उपस्थित अन्य