कानून के हित मे काम करने में सहायक सिद्ध होंगे पीएलभी। अर्पित श्रीवास्तव

पलामू : झालसा रांची के निर्देश पर व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव के  नेतृत्व में जिले में 155 पारा लीगल वोलेंटियर्स  की चयन की गई हैं।जो पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडो से है। सभी पीएलभी का प्रशिक्षण 25 सितंबर से 29 सितंबर कुल पाँच दिनो तक सिविल कोर्ट  पलामू के परिसर में दिया गया।उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए डालसा के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय,स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ,सी डब्ल्यू सी के चेयर पर्सन प्रणय कुमार वारेनयं, डालसा के स्टाफ संजीव कुमार सिंह को  बतौर ट्रेनर लोगो को प्रशिक्षण दिए।मौके पर समापन के दिन डालसा के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी जनता के हित मे काम करने  तथा लोगो को कानूनी जानकारी देने व कानूनी सहायता करने  तथा सभी क्षेत्र के लोगो तक  जागरूकता जनहित के कार्य मे मदद करने में सहायक सिद्ध होंगे।अब आप प्रशिक्षण लेने के बाद अपने क्षेत्र में जाएंगे व जनहित के लिए कार्य करेंगे।जिला  विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे उनके सभी का लाभ लोगो तक पहुँचना सुनिश्चित करना आपका कार्य होगा।उन्होंने कहा कि फस्ट फेज में 67 पंचायत में वे 31 थानो में पीएलभी को नियुक्त किया जाएगा।इसलिए अब  आम लोगो को थाना व पंचायत स्तर पर ही मददगार के रूप में पारा लीगल वोलेंटियर्स मिल जाएंगे।जो लोगों को हर सम्भव मदद करेंगे।इस मौके पर एल ए डी सी के चीफ अमिताभ चन्द सिंह ने कहा कि पारा लीगल वोलेंटियर्स के नियुक्ति हो जाने से समाज के बंचित व कमजोर लोगों को न्याय पाने में सहूलियत होगा।उन्होंने कहा कि अभी भी हमारा समाज जागरूकता के अभाव में अंधविश्वास, डायन कुप्रथा, बाल विबाह से ,बाल श्रम से मुक्त नही हो पाया है।उम्मीद हैं कि पीएलभी के जन जागरूकता से ऐसे कुप्रथा पर रोक लगेगी।इस मौके पर एल ए ड़ी सी के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है।अगर हम विधि सम्मत कार्य करेंगे तो हमे जीवन मे कभी परेशानी नही होगी।उन्होंने डालसा से मिलने वाली सुबिधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कहा कि जो लोग वकील रखने में सक्षम नही है डालसा कि माध्यम से मुफ्त वकील की ब्यवस्था हैं।इसके लिए अहर्ता निर्धारित है जिसके अंतर्गत ही अधिवक्ता मुहैया कराए जाते है।उन्होंने मध्यस्थता केंद,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम,लोक अदालत,मोबाइल लोक अदालत,विक्टिम कम्पनशेषन ,फ्री लीगल एड,विधिक शिविर, आदि के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है समय के साथ हमसभी को भी कार्य करना है।उन्होंने कहा कि पीएलभी सबसे पहले लोगो का बिश्वाश जितने का कार्य करे।वे सहायक व सहयोगी बने तो निश्चित रूप से हम उत्पीड़न,अशिक्षा, अंधविश्वास मिटाने में सफल होंगे।जागरूकता ही सफलता का मूलमंत्र हैं।इस मौके पर डालसा के असिस्टेंट संजीव कुमार सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रदत्त सुविधा व पारा लीगल वोलेंटियर्स के कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का समस्या हो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क करें।उन्होंने कहा कि पीएलभी विक्टिम को मुआवजा दिलाने में मदद करे।साथ ही कोई ब्यक्ति पैसे के अभाव में केस नही लड़ पा रहा हैं व न्याय पाने से बंचित रह रहा है वैसे लोगो को मदद करे।साथ ही गांव गांव में जागरूकता शिविर लगाकर लोगो को जागरूक करें ।उन्होंने कहा कि लोग जब जागरूक होंगे तो उनको अधिकार से बंचित नही होना पड़ेगा।इस मौके पर नव चयनित पारा लीगल वोलेंटियर्स के द्वारा कई  प्रश्न पूछे गए जिसका जबाब भी दिया गया।उन्होंने कहा कि पीएलभी को मददगार के साथ समझदार भी बनना पड़ेगा।तभी आप किसी को मदद कर सकते हैं।इस मौके पर प्रमोद कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, शैल शिखा,इंदु भगत,अनिता मिंज,उर्मिला मिश्रा,सुखाडी मिंज,बसंती देवी,मुकेश मुंडा,संगम स्वराज,निक्कू पाठक,ऋषि कुमार, महेंद्र नाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अखिलेश चौबे, अभिषेक पाल, मुरारी झा,स्वेता कुमारी,समेत सैकड़ो पीएलभी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post