नागरिकों को दो लाख तिरंगा और दस लाख जरुरतमंदों को मदद कर सेवा के छेत्र गढ़वा जिले का नाम देश भर में रौशन कर रहे हैं तिरंगा वाले शौकत खान और इनके पुत्र साजिद खान
पलामू/गढ़वा: भगवान बिरसा मुंडा कि धरती रांची के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित सम्मान समारोह में गढ़वा जिले ख्यातिप्राप्त समाजसेवी राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निःशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत ख़ान को रांची डीआईजी नौशाद आलम एवम् कर्नल राजेश कुमार ने शौकत ख़ान को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित शौकत ख़ान को प्रशस्ति पत्र और मोमेंट देकर सम्मानित करते हुए अतिथियों ने कहां कि शौकत ख़ान कि निस्वार्थ सेवा कार्य जैसे भारतीय सेना, झारखंड पुलिस, और शहीदों के सम्मान में तिरंगा सम्मान समारोह और गरीबों के सम्मान के लिए दस वर्षों से प्रतिदिन चला रहें निःशुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक, सत्तू बैंक, पुस्तक बैंक गरीब असहाय जरुरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है आज हम ऐसे समाज के सम्मानित व्यक्ति को सम्मान देकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है हमारे समाज राष्ट्रप्रेमी शौकत ख़ान जैसे और शौकत कि जरुरत है
इस सम्मान पाकर तिरंगा वाले शौकत खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा कि धरती रांची में आज बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और डीआईजी नौशाद आलम जी और कर्नल राजेश कुमार जी के साथ पीजेएच आरएफ एवम् गुड़ मोर्निंग न्युज समेत तमाम आयोजक को ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं ! वहीं कपड़ा बैंक संचालक साजिद खान ने डीआईजी नौशाद आलम समेत और भी अतिथियों को गरीबों का अनोखा बैंक मैगजीन भेट किया जिसे अतिथियों ने अध्यन कर इस पिता पुत्र कि समाजिक जोड़ी कि सेवा कार्यों कि सराहना किया और शुभकामनाएं दी