पलामू: मेदिनीनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मेडिको विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर पंचायत में किया गया। जिसके तहत गरीब लाचार लोगों को चिकित्सकों के द्वारा मुक्त इलाज व दवा का वितरण किया गया ।इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि मेडिको लीगल अवेयरनेस कैंप के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का जानकारी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को मुफ्त उपचार के साथ-साथ दवा वितरण किया जा रहा है ।साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आज गांव देहात में लोग दवा से ज्यादा डायन ओझा के चक्कर में पड़कर जान गवा बैठते हैं।डायन भुत कोई चीज नही है यह एक अंधविश्वास है।इससे बचे व लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने की स्थिति में सबसे पहले चिकित्सकों का परामर्श लेना चाहिए। इस मौके पर पीएलभी करण थापा, विनय प्रसाद ,श्रीकांत तिवारी आदि लोगों ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रदत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का समस्या को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पास रख सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उनके समस्याओं का समाधान किया जाता है ।इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।