श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस मना, निकली प्रभात फेरी

पलामू: मेदिनीनगर श्री सर्वेश्वरी समूह का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया.इस अवसर पर सुबह में मेदिनीनगर के सुदना में स्थित समूह के आश्रम में श्रद्दालूओं द्वारा सफाई और श्रमदान किया.तत्पश्चात आश्रम परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी .सुसज्जित वाहन पर परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की तसवीर लगा था.प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में समूह के सदस्यों ने भाग लिया .प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुये पुन:आश्रम परिसर में पहुंचा.इसके समूह का ध्वजारोहण और सफलयोनि का पाठ किया गया .समूह के स्थापना दिवस के मौके पर आश्रम के सभागार में पारिवारिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता समूह की स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइटलैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने की.अपने संबोधन में श्रीमति राय ने कहा मानवता सेवा की लक्ष्य को लेकर परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की है.
परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने पूजा से अधिक महत्व सेवा को दिया है ,साथ उपेक्षित कुष्ठ रोगियों की सेवा का कार्य शुरू कर समाज के समक्ष सेवा की मिसाल कायम की .आज हम सभी उनके संदेश और आशीर्वाचन को आत्मसात कर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है.उन्होने कहा कि आज हम सभी ईश्वर की प्रसन्नता के लिए पूजा अर्चना करते है.अघोरेश्वर महाप्रभु का जो संदेश है वह स्पष्ट है जब मनुष्य से मनुष्य खुश नही है तो देवता क्या खुश होगें.इसलिए हम सभी का फोकस पीडित और उपेक्षित जनों की सेवा पर होना चाहिए .उपाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा समूह के स्थापना और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.गोष्ठी में प्रचार मंत्री अनुराग सिंह,ललित नारायण सिंह ,गीता सिंह ,डाक्टर नरसिंह ,ज्योति बख्शी ,सहित कई लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये.मंगलाचरण सुमन शाही व मंच संचालन सुधीर सिंह ने किया.
मौके पर शाखा मंत्री प्रताप नारायण शाही, व्यवस्थापक योगेंद्र नारायण सिंह,नवनीत सिंह ,मृत्युंजय कुमार सिंह ,राघवेन्द्र नारायण सिंह ,अजय बक्स राय ,वामदेव मेहता ,अन्ना डीएम पाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें.

Post a Comment

Previous Post Next Post