केवल दारो ने नया खतियान में नाम चढवाने का किया मांग
पलामू/हरिहरगंज : पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़वा मौजा के कई केवालेदारों का नया खतियान में नाम नहीं दर्ज होने से दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया है। जबकि केवालेदारोंं का कब्जा अपने केवाला के हिसाब से काबिज हैं। केवालेदार सुरेश यादव, काली यादव, कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव पिता स्व रामनाथ यादव, सत्येंद्र यादव, रामाशीष यादव, नन्हकू यादव, मोहन यादव पिता शिवनाथ यादव ग्राम भंडारडीह थाना छतरपुर तथा मुरारी कुमार सिंह,संजय सिंह,विजय सिंह पिता स्वर्गीय रमता सिंह ग्राम सुल्तानी थाना हरिहरगंज के द्वारा 1998 ई में पिपरा प्रखंड के मड़वा मौजा के खतियानी रैयत दूना सिंह के वंशज कामता सिंह पिता स्वर्गीय रामनंदन सिंह से खाता संख्या 5,7,11 प्लॉट नं 20,21,23, 64,9,10,31,62,67,22,24,60,63,65,79, में 13 एकड़ 20 डेसिमल जमीन का केवाला करवाया था। जो नया खतियान में सर्वे अधिकारी के गड़बड़ी से सुशील कुमार व पानपति कुंवर के नाम से चढ़ गया है। ईस मामले में 2006 में 87 कि गई। जबकि 2022 से न्यायालय में टाइटल सूट केश चल रही है। इसके अलावे इसकी लिखित शिकायत पिपरा अंचलाधिकारी को भी दिया गया है। उक्त के केवाले दारो ने अंचल अधिकारी तथा न्यायालय से कानूनी कार्रवाई करते हुए नया खतियान में सुधार करते हुए केवाल दारो का नाम दर्ज करने की मांग की है। साथ ही बयान देते हुए कहा कि आज 25 वर्षों से अपने केवाल के जमीन पर दखल कब्जा कर खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं, जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे। अपने जमीन के कुछ ही से तिरुपति बालाजी क्रेशर प्लांट को पुराना खाता प्लॉट के हिसाब से एग्रीमेंट हम केवाल दारो ने किया है, जिसका रेंट लेते आ रहे हैं।