पलामू: मेदिनीनगर उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, कुल 63 पेटी रॉयल व्हिस्की बरामद किया हैं आपको बताते चले कि
पलामू उपायुक्त आदेशानुसार उत्पाद अधीक्षक पलामू के निर्देश के आलोक आगामी पर्व के मद्देनज़र अवैध शराब के भण्डारण-सह-बिक्री पर नियंत्रण के लिए छतरपुर एवं हरिहरगंज थाना अंतर्गत क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलया जा रहा हैं गुप्त सूचना के आधार हरिहरगंज थाना अंतर्गत भगत तेंदुआ, हरिहरगंज में एक पक्का मकान में अवैध विदेशी शराब के भण्डारण सह बिक्री स्थल पर छापामारी की गयी तलाशी के क्रम में घर के कमरे में संचित बालू के अंदर तिरपाल बिछा कर करीब 50 पेटी रॉयल व्हिस्की 180ml बोतल हुआ बरामद
उसके बाद उक्त कमरे से सटे एक और कमरे की तलाशी लेने पर 10 पेटी में Royal Whisky 180ml pet बोतल तथा एक प्लास्टिक बोरा के अंदर 144 पीस Royal whisky 180ml pet बोतल बरामद किया । उसके बाद हरिहरगंज थाना को सूचित किया| हरिहरगंज थाना के सहयोग उक्त सभी कुल 63 पेटी में रॉयल व्हिस्की 180ML अंकित स्टीकर( जिसपर न तो विनिर्मित राज्य अंकित है और न ही बैच नंबर अंकित है) का कुल 544.320लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया | इस अवैध विदेशी शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त पवन पासवान, विनय पासवान और मुकेश पासवान के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया|