मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ पंचायत में सभी सड़कें सील
पलामू: पलामू लेस्लीगंज के जुरू प्रखंड इटहे से कोरोना संक्रमण के तीन पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर सदर प्रखंड सुआ पंचायत के सभी मुख्य सड़को को मुखिया - दुर्गवाति देवी, पंचायत समिति - यदुवंशी सिंह व ग्रामीणों ने बेरिकेडिंग कर सील कर दिया हैं।
इधर, लॉकडाउन को प्रभावि तरीके से लागू करने को लेकर प्रसासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।
लोगों को जैसे ही पलामू के तीन ब्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली दशहत में आ गए।
ग्रामीणों द्वारा सुआ प्रखंड से होकर गुजरने वाली सभी सड़को को बंद कर दिया गया हैं।
पंचायत समिति - यदुवंशी सिंह ने गांवों में भर्मण कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन की अपील कर रहें हैं।
मुखिया - दुर्गवाति देवी ने कहा की सभी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समाजसेवियों के साथ पंचायत को जोड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़को को कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया हैं।
पलामू: पलामू लेस्लीगंज के जुरू प्रखंड इटहे से कोरोना संक्रमण के तीन पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर सदर प्रखंड सुआ पंचायत के सभी मुख्य सड़को को मुखिया - दुर्गवाति देवी, पंचायत समिति - यदुवंशी सिंह व ग्रामीणों ने बेरिकेडिंग कर सील कर दिया हैं।
इधर, लॉकडाउन को प्रभावि तरीके से लागू करने को लेकर प्रसासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।
लोगों को जैसे ही पलामू के तीन ब्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली दशहत में आ गए।
ग्रामीणों द्वारा सुआ प्रखंड से होकर गुजरने वाली सभी सड़को को बंद कर दिया गया हैं।
पंचायत समिति - यदुवंशी सिंह ने गांवों में भर्मण कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन की अपील कर रहें हैं।
मुखिया - दुर्गवाति देवी ने कहा की सभी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समाजसेवियों के साथ पंचायत को जोड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़को को कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया हैं।