झारखंड पत्रकार संगठन का तीसरा वार्षिकोत्सव सह वनभोज कार्यक्रम 21 को

By: Dharmendra singh

पलामू: पत्रकारों को भी सरकार अलग से पेंशन की व्यवस्था करें। आंचलिक पत्रकारों  जीवन भर ग्रामीण स्तर से पत्रकारिता करते हैं। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो पाती है। उक्त बातें झारखंड  पत्रकार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने कहि। वें रविवार को संगठन की बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अश्विनी घई ने किया जबकि संचालन महासचिव अमित तिवारी ने किया । 

इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि इन दिनों पत्रकारों और उनके परिजनों पर असामाजिक तत्व और पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। सदस्यों ने हेमंत सरकार से उनके पूर्व के कार्यकाल के अनुसार सभी पत्रकारों को बीमा कराने की मांग किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की तीसरा वार्षिकोत्सव सह वनभोज कार्यक्रम 21 फरवरी दिन रविवार को पाटन मोड अमानत नदी  तट पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी नीलकमल शुक्ला अनुशासन समिति के संयोजक शैलेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष नितेश तिवारी, सचिव बेनी माधव सिंह, रघुवीर पांडेय, विनोद सिंह , कोषाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद शशि भूषण सिंह, रामनिवास तिवारी, योगेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post