झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई जगहों पर हल्की बारिश, तो कई जगहों पर वज्रपात होने की संभावना है. 22-23 फरवरी को मौसम फिर साफ हो जाएगा.


पलामू: झारखंड का मौसम पलट गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी एवं रामगढ़ समेत प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्‍सों में बादल छाने के साथ कुछ स्थानों पर गरज या वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी को भी इन जगहों पर ऐसा ही मौसम रहेगा. 19 फरवरी को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को मौसम बदलकर शुष्क हो जाएगा. इस दौरान यहां आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य में 22 और 23 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post