By: Dharmendra Singh
पलामू/गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक खलिहान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जलने से मौत हो गई। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत के सलयडीह गांव की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शव को देख लोग स्तब्ध हैं। वंही परिजनों का रों रो कर बुरा हाल है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार खलिहान में पुआल से बने झोपड़ी मे सीताराम यादव की 55 वर्षीया माँ मुंद्रिका देवी, 14 वर्षीया बहन गुड़िया व 7 वर्षीया भगिनी झूली सोई थी। इसी दौरान खलिहान में आग लग गई। घटना देर रविवार देर रात की बतायी जाती है। आग लगने के बाद मची चीख पुकार सुन कर मृतक मुंद्रिका के बेटे सीताराम समेत कई ग्रामीण आग बुझाने मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और तीनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। काफी संख्या में ग्रामीण खलिहान में पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंच मृतक परिवार से मिल कर उनका ढाढ़स बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बिरनी थाने की पुलिस थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अगुवाई में घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने घटना के बावत कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस दौरान पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपनी अभिरक्षा में ले आवश्यक कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजने की तैयारी में जुटी है।