दुबियाखाड़ आदिवासी कुम्भ मेला में ग्राहकों के बीच दीदी कैफे अल्पाहार केंद्र बना आकर्षण का केंद्र

झारखंड/पलामू: मेदिनीनगर 

आदिवासी कुंभ मेला दुबियाखाड में दीदी कैफे का अल्पाहार ग्राहकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गया है। 11- 12फरवरी को दुबियाखांड में आदिवासियों का बड़ा कुंभ मेला लगता है। इसमें हजारों की संख्या में इस समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग पहुंचते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़: जेएसएलपीएस एसभीईपी द्वारा महिलाओं के उन्मुखीकरण और रोजगार प्रदान करने के लिए दीदी कैफे का लगाया गया है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता चेरों समाज के उप कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चेरो बताते हैं कि इस स्टाल में शुद्धता की गारंटी होती है।

उन्होंने बताया कि यहां पर नाश्ता और अल्पाहार की व्यवस्था काफी ढंग से किया जाता है। मेला में पहुंचने वाले लोगों के लिए दीदी कैफे पर इडली ,सांभर, ब्रेड पकोड़ा, आलू चॉप ,अंडा पकोड़ा के साथ विभिन्न तरह के पकोड़ा और मिनरल वाटर ग्राहकों को उचित दर पर मिलता है।

सतबरवा जेएसएलपीएस सीभीईपी मेंटर ज्योति कुमारी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को एसभीईपी स्कीम के तहत रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद समूह से जुड़ी महिलाओं को नाश्ता और भोजन बनाने में पारंगत किया जाता है। महिलाओं को रोजगार परक कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें स्वाबलंबी जेएसएलपीएस बना रही है।

विकास ग्रुप के द्वारा संचालित दीदी कैफे के संचालिका सुनीता कुमारी ने बताया कि दीदी कैफे पहुंचे लोगों के बीच 10 मैं दो ब्रेड पकोड़ा चॉप, 15 रुपए में दो अंडा चांप ,इडली सांभर और पकोड़ा उचित दर मिलता है। मिनरल वाटर ₹10 प्रति बोतल के साथ दीदी कैफे के स्टॉल में बैठाकर खाने- पीने की व्यवस्था की जाती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post