झारखंड/पलामू: पांकी प्रखंड के पिपराटांड थाना के पगार पंचायत के सिरम गांव के निकट बहेरा रोड मदरसा पुल के पास दिनेश सिंह उम्र 40 वर्ष पिता अमका सिंह के रूप में पहचान हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश सिंह की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी और पिता के एक लोते बेटे होने के कारण हमेशा घूमते फिरते रहते थे वहीं पर लोगों ने बताया कि उनकी बहन की शादी के लिए उनके पिता के द्वारा जमीन बेच दी गई थी हत्या पैसे के लालच में कर दी गई है क्योंकि जिस तरह से लाश कहीं और खून के धब्बे कहीं और मिला। इससे परिजन साफ -साफ शब्दों में आरोप लगा रहे हैं कि उनकी हत्या सीरम गांव के टेंपो ड्राइवर के द्वारा साथ में उसे खिला पिला के और पैसे लूट कर के हत्या की गई है।
आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि एक टेंपो का एक्सीडेंट बीती रात को हुआ था शायद उसी से उनकी मौत हो गई होगी अगर दुर्घटना होती तो टैंपू जरूर छतिग्रस्त होता और लाश रोडसाइड ही रहती ना कि 50 फीट की दूरी पर चली जाती। जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी अनूप पढ़ाई और पांकी विकास पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुँचे। वही पिपराटांड़ थाना प्रभारी कर्मपाल भगत भी पहुंचे कर के शव को अपने कब्जे में लिया। और पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया गया।
शव को भेजने के बाद इधर पुलिस ने सिरम निवासी मिथिलेश कुमार सिंह को शक के आधार पर पूछताछ कर रही है जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाता तब तक कुछ कहना मुश्किल है। क्योंकि पहले भी पुलिस ऐसे अनेकों केस सुलझा कर आरोपी को सजा दिलाई है आज तक यह सुना गया है कि किसी की हत्या जमीन के लिए हो जाती है लेकिन इस जमाने में चंद रूपयो के लिए किसी की हत्या कर ददेना मामूली बात कही जा रही है पिता के इकलौते चिराग को किसी ने बुझा दिया। और मई महीने में बहन की शादी होनी थी जिससे पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया बेटे के कंधे के बजाय पिता को ही एक लोते बेटे को कंधा देना पड़ेगा।