पर्यटकों के लिए 1 मार्च खोला गया बेतला नेशनल पार्क

MD/CEO: धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
झारखंड/लातेहार: बेतला नेशनल पार्क 1 मार्च से पर्यटको के लिए खोल दिया गया। बेतला नेशनल पार्क खुलने से पर्यटकों मे पुनः खुशियां लौट आई है। यह पार्क कोरोना वायरस के चलते पिछले 1 वर्ष से बंद था, जिसे आज झारखंड सरकार के आदेश पर खोला गया। वही बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद वन कर्मीयो के साथ पुरे जंगल के भ्रमण करने के बाद पर्यटकों को पार्क में जाने की अनुमति दे दी है। प्रेम प्रसाद ने ब्रेकिंग न्यूज़ पलामू को बताया कि पार्क में जाने के दौरान सभी पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य  होगा तभी पार्क मे प्रवेश करने को इजाजत मिलेगी तथा पर्यटक जंगली जानवर से छेडछाड ना करे। वही बरवाडीह थाना प्रभारी  प्रदीप वर्मा पार्क खुलते पुरे बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा को लेकर हर जगह बरवाडीह थाना का नम्बर लगाकर पर्यटको से अपील किया की किसी तरह का सुचना तत्काल बरवाडीह पुलिस को दे बरवाडीह पुलिस सेवा के लिए तत्पर रहेगी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post