विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में 4323 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

MD/CEO: धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

 झारखंड/रांची: झारखंड सरकार 4 हजार 323 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में लेकर आई. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया गया. विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
 
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों का विरोध शुरू हो गया. बीजेपी विधायक वेल में प्रदर्शन करने लगे. इस बीच बीजेपी विधायक वेल में रिपोर्टिंग टेबल का चक्कर लगाने लगे, जिसके बाद स्पीकर ने इसे आचरण के खिलाफ बताया. स्पीकर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक सदन की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. इस बीच ध्यानाकर्षण के जरिये कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट करने की मांग की. ओबीसी आरक्षण पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि समिति बना कर इसपर सरकार पहल करेगी. इसी के साथ प्रदीप यादव ने बहाली के पूर्व आरक्षण की भी मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post